4 गेंदों में चार विकेट, एक ओवर में पलट डाली बाजी, हार्दिक के लिए वरदान बना धोनी का पुराना हथियार

आईपीएल की गिनती यूं ही नहीं दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग में की जाती है। इस लीग में रोमांच की हदें पार होती हैं और नतीजा किस टीम के पक्ष में जाएगा यह कहना बड़ा मुश्किल होता है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल में अपने बल्लेबाजों के दम पर हारी हुई बाजी को पलटने के लिए मशहूर है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहित शर्मा ने यह काम टीम के लिए गेंद से करके दिखाया है।

आईपीएल 2023 के 30वें मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा था। लखनऊ की टीम 110 के स्कोर तक पहुंच चुकी थी और टीम के हाथ में 8 विकेट बाकी थी। यानी केएल राहुल की टोली की जीत फिक्स लग रही थी। हालांकि, इसके बाद अगले छह ओवर में मैच पूरी तरह से पलट गया और गुजरात ने 7 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

आखिरी ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 12 रनों की दरकार थी। अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर कप्तान केएल राहुल सेट थे और उनका आयुष बदोनी दे रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर राहुल ने दो रन बटोरे और अब पांच गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी। यहीं से शुरू हुआ आईपीएल में तीन साल बाद कमबैक कर रहे मोहित शर्मा का जादू।

मोहित ने ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल को पवेलियन की राह दिखा दी। वहीं, अगली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस भी मोहित की धीमी गेंद को समझ नहीं सके और बाउंड्री लाइन के पास कैच देकर पवेलियन लौट गए।

अगली दो गेंदें भी मोहित ने एकदम जड़ में डाली और दीपक हुड्डा बड़ा शॉट नहीं लगा पाने के चलते एक रन को दो में तब्दील करने की कोशिश में पहले आयुष बदोनी और फिर खुद रनआउट हो बैठे। इस तरह आखिरी ओवर में मोहित ने मात्र चार रन खर्च किए और गुजरात की इस सीजन की चौथी जीत पर मुहर लगा दी।