युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का भविष्य कहा जाता है. गिल इस बात को कई बार साबित भी कर चुके हैं. मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-2023 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली है और अर्धशतक जमाया है. गिल ने इस मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी वो देखने लायक थी.
पिछले सीजन की विजेता गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में टॉस नहीं जीत सके. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के गेंदबाजों को इसके बाद गिल के कहर का सामना करना पड़ा.
गिल ने पिछले सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था. इस सीजन भी वह अपने पुराने रंग में दिख रहे हैं. मुंबई के खिलाफ गिल ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने शुरू से तेजी से रन बनाए और कुछ शानदार शॉट्स मारे. गिल ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए. इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेलीं.ये गिल का इस सीजन का तीसरा अर्धशतक है.इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जमाए थे. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ उन्होंने 67 रन बनाए थे.
गिल हालांकि अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और आउट हो गए. 12वें ओवर की पहली गेंद पर जब कुमार कार्तिकेय गेंदबाजी करने आए तो गिल ने उन पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद को सीधा वह लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों में खेल बैठे. गिल ने 34 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
गिल हालांकि अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और आउट हो गए. 12वें ओवर की पहली गेंद पर जब कुमार कार्तिकेय गेंदबाजी करने आए तो गिल ने उन पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद को सीधा वह लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों में खेल बैठे. गिल ने 34 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
गुजरात ने इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 207 रन बनाए. उसके लिए गिल के अलावा डेविड मिलर ने 22 गेंदों पर 46 रन बनाए.अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के मारे. उनके अलावा अभिनम मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और तीन छक्के मारे.